हार्टफूलनेस के तीसरे गुरु चारी जी का 98वां जन्मदिन मनाया

Update: 2025-07-24 17:57 GMT


भीलवाड़ा के हार्टफुलनेस संस्था के अभ्यासियों ने आज संस्था के तीसरे पूज्य गुरुदेव श्री पार्थसारथी राजगोपालाचारी  , जिन्हें प्रेम से सभी चारीजी पुकारते हैं, का जन्म दिवस लालाजी मेमोरियल हार्टफूलनेस उद्यान बीड़ का खेड़ा के आश्रम पर मनाया।

हार्टफुलनेस के भीलवाड़ा एवं चित्तौड़ जिले के जोनल कोऑर्डिनेटर राजकुमार श्रीमाली ने बताया की हर वर्ष यह उत्सव कान्हा शांतिवनम हैदराबाद में मनाया जाता है तथा वहां विश्व के 166 देश के अभ्यासी एकत्रित होते हैं। इस बार वर्तमान वैश्विक अध्यक्ष श्री कमलेश डी पटेल ने यह दिवस सभी जगह बनाने का निर्देश दिया है। इसी के क्रम में यह दिवस आज हर जगह मनाया जा रहा है।     

Tags:    

Similar News