ग्रीनवैली विद्यालय में “TEACHER DAY CELEBRATION धूमधाम से मनाया
भीलवाड़ा । ग्रीनवैली विद्यालय में “TEACHER DAY CELEBRATION” उपलक्ष्य में “गुरु वंदन- विद्यार्थी अभिनंदन" कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया l
कार्यक्रम में गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों ने उनके द्वारा सुझाए गए मार्गों, लक्ष्य केंद्रित भावों एवं अभिव्यक्ति के लिए आभार प्रेषित कियाl
ग्रीनवैली प्लेवे के नन्हे- मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगों के द्वारा रंगोली बनाकर अपना आत्मीय भाव से गुरुजनों के प्रति समर्पण भाव से प्रस्तुत किया l विद्यार्थियों ने फूल मालाओं, रोली एवं श्रीफल भेंट के साथ गुरुजनों का सम्मान किया l
प्राइमरी के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग द्वारा, कार्ड द्वारा,भाषण एवं नृत्य भाव भंगिमा के साथ अपनी-अपनी मनोहारी अभिव्यक्ति से गुरुजनों के प्रति समर्पित भाव से की l विद्यार्थियों ने गीतों, भाषण, ड्रामा से अपना अपना मंतव्य प्रस्तुत किया l गुरुजनों के प्रति सम्मान भाव को उल्लास और उमंग से मनाया l
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया और बताया कि जीवन पथ पर इसी तरह से सफल होते हुए अपने जीवन लक्ष्य को बुलंदी के साथ प्राप्त करें और सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों को जीवन में उतारने की हमें प्रेरणात्मक सीख दी l