11 जोड़े जगन्नाथ पुरी, गंगासागर और गयाजी की धार्मिक यात्रा पर रवाना

Update: 2025-12-18 10:57 GMT

भीलवाड़ा । सगस बावजी जाजम ग्रुप, भीलवाड़ा के तत्वावधान में 11 जोड़े जगन्नाथ पुरी धाम, गंगासागर और गया जी की धार्मिक यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। यह यात्रा 18 दिसंबर से शुरू होकर 9 दिन की रहेगी, जो 26 दिसंबर को वापस भीलवाड़ा लौटेगी।

यात्रा को आशीष पाराशर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गोपाल वैष्णव ने यात्रियों को मिठाई खिलाई, रोशन असावा ने माला पहनाकर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

इस पावन यात्रा में राकेश-रेखा असावा, खुशराज-रंजना वर्मा, गणेश-शिल्पा मालू, शिव-अंजू सोडाणी, बाबूलाल-राजकुमारी असावा, अशोक-सोनू, राजेश-रंजन, भागचंद-तारा, कमलेश-राधा, घनश्याम-शारदा, मोहित-पूजा, अनुराग केशव एवं दिविषा शामिल हैं। ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने बताया कि यह समूह पिछले 5 वर्षों में प्रयागराज महाकुंभ, वैष्णो देवी, अयोध्या, काशी विश्वनाथ, ओंकारेश्वर और उज्जैन की धार्मिक यात्राएं सफलतापूर्वक कर चुका है। यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे।

Tags:    

Similar News