भीलवाड़ा पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ के संदेश के साथ पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास महिला पतंजलि योग समिति किसान सेवा समिति युवा भारत भारत विकास परिषद सुभाष शाखा के निर्देशन में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशाल योग महोत्सव के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के अनुसार पतंजलि परिवार के संरक्षक भूपेंद्र मोगरा,भाजपा नेता भगवती प्रसाद शर्मा विद्यालय विकास समिति के गोपाल जीनगर मदनलाल माली के आतिथ्य में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा महिला पतंजलि योग समिति की नीरा मेहता भारत स्वाभिमान न्यास के भीमाराम युवा भारत के पीयूष शर्मा भारत विकास परिषद के पंकज लोहिया, के नेतृत्व में विभागीय प्रोटोकॉल में निर्धारित योगासन, चालन क्रियाएं एवं प्राणायाम का अभ्यास बहुत ही प्रभावी ढंग से करवाते हुए योग स्वास्थ्य का है मूल आधार संदेश को साकार किया।भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने प्रत्येक चालान क्रिया योगासन व प्राणायाम में रखी जाने वाली सावधानियां एवं उनसे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव बताये। योगाभ्यास में योग शिक्षक प्रदीप शर्मा ,दुर्गा लाल जोशी, योगेंद्र सक्सेना, सुमित शर्मा, गोपी कृष्ण पाटोदिया रेखा आगाल ने अग्रणी भूमिका निभाई। योग महोत्सव में विद्यालय परिवार के सदस्यों, पतंजलि परिवार के योग साधकों अन्य विद्यालयों के शिक्षकों, भारत विकास परिषद के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं सहित लगभग 500 भीलवाड़ा वासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन योग शिक्षक दुर्गा लाल जोशी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य योग शिक्षक प्रेम शंकर जोशी ने सभी को शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा बनाए रखने तथा निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के अनिवार्य मतदान करने की शपथ। एवं नियमित योग करने का संकल्प दिलाया। भारत विकास न्यास के रजनीकांत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। विशाल योग महोत्सव के आयोजन में पतंजलि परिवार के योग शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय परिवार के नाहर सिंह मीणा, मधु लड्ढा, रणजीत सिंह, मंजू शर्मा, विकास जोशी, नंद कंवर, संगीता व्यास, स्काउट गाइड का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी भारत स्वाभिमान न्यास के मीडिया प्रभारी सुरेश बम्ब, राष्ट्रीय कवि राजेंद्र गोपाल व्यास भी उपस्थित थे।