प्रदेश में बारिश का कहर, बाढ़ के हालात,: 12 मौत: 6 लापता,कोटा-पाली - कोटा में स्कूल छुट्टी, भीलवाड़ा सहित आज 13 जिलों में अलर्ट

Update: 2025-07-15 00:56 GMT
12 मौत: 6 लापता,कोटा-पाली - कोटा में स्कूल छुट्टी,  भीलवाड़ा सहित आज 13 जिलों में अलर्ट
  • whatsapp icon

जयपुर । प्रदेश के कई जिलों में बारिश कहर बनकर बरस रही हे इसके चलते बाढ़ के हालात हो गए हैं। प्रदेश मेंअलग-अलग बरसाती हादसों में 24 घंटे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि कोटा में बहे 6 लोगों का अभी तक पता नहीं चला है। मंगलवार को भीलवड़ा सहित 13 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। भीलवाड़ा में आज सुबह से बादल छाए हे। वहीं 3 जिलों में रेड अलर्ट है। आज कोटा-पाली में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई। जयपुर कल शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह भी बना रहा है।

करीब 12 घंटे से हो रही बरसात के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। निचले इलाकों की कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है।


वहीं, सोमवार को कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, पाली समेत कई जिलों में 7 इंच तक पानी बरसा। कोटा में कई निचले इलाके पानी में डूब गए और बस्तियों में बने घरों में पानी भर गया।

यहां करीब 10 हजार लोग फंसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अब तक सामान्य से 102 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है।

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। धावतकला गांव में 2 साल के बच्चे समेत एक परिवार के 8 लोग खेत में फंस गए, जिनको SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया।

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। धावतकला गांव में 2 साल के बच्चे समेत एक परिवार के 8 लोग खेत में फंस गए, जिनको SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया।

बारिश बनी जानलेवा, 12 की जान गई

बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने, बिल्डिंग गिरने और करंट लगने से चित्तौड़गढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, कोटा में 1, भरतपुर में 1 और पाली में 1 यानि कुल 12 मौतें हुई है।

वहीं कोटा में चंबल नदी में 7 लोग बह गए। इनमें से 1 को बचा लिया, जबकि 6 लापता हैं। पाली में भारी बारिश से रेलवे लाइन के नीचे से मिट्टी बह गई, जिससे रेलों का संचालन प्रभावित हो गया।

चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में सबसे ज्यादा 6.85 इंच बरसात

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोडगढ़ में 174MM दर्ज हुई। भीलवाड़ा के बिजौलिया में 172MM, टोंक के दूनी में 146MM, निवाई 104MM, उदयपुर के सायरा में 94MM, ऋषभदेव में 67MM, गंगानगर के मुकलावा में 97MM बारिश हुई।

इसके अलावा, अनूपगढ़ में 77MM, मिर्जेवाला में 75MM, राजसमंद शहर में 86MM, पाली में 76MM, नागौर के डेगाना में 85MM, कोटा के मंडाना में 111MM पानी बरसा। इनके अलावा अजमेर, बालोतरा, बूंदी, भरतपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, सीकर जिलों के कई इलाकों में 1 से 2 इंच तक पानी बरसा।

Live Updates
2025-07-15 01:06 GMT

महाराष्ट्र-गोवा में भी जमकर बरसेंगे बादल

13 से 15 जुलाई के दौरान, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।




 


अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 13-18 जुलाई के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

2025-07-15 01:05 GMT

यूपी-बिहार में मौसम का मिजाज?

बात करें उत्तर भारत की तो उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों में आज भारी की आशंका है।उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश की अलर्ट जारी की गई है।

मौसम विभाग ने बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, चंदौली, प्रयागराज, बलिया में भारी बारिश की संभावना जताई है।वहीं, बिहार के आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, जमुई में भी आज झमाझम बारिश हो सकती है।

पहाड़ी राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, मंडी, शिमला और सोलन जिले में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा।

उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के दूसरे जिलों में भी हल्की बारिश की उम्मीद है।



Tags:    

Similar News