14 वर्ष से फरार आरोपित फुल सिंह गिरफ्तार

Update: 2025-09-23 14:27 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट के मामले में फरार चल रहे फूलसिंह मीणा को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को साइबर सैल की मदद से सवाईमाधोपुर से दबोचा गया। इस आरोपित पर दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था।

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि 29 मार्च .2011 को सांगानेरी गेट निवासी केसरी लाल की बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सांगानेरी गेट पर खड़ थी। 3-4 व्यक्ति वहां आये और बजरी खाली करवाने के बहाने ड्राईवर को पांसल चौराहे की तरफ ले गये, रास्ते में ट्रेक्टर एवं ट्रोली छीन कर ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। मामले में अजय, विजय और कैलाश पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि सवाईमाधोपुर जिले के दिवाडा की झोपडिया निवासी फूलसिंह पुत्र श्योपालसिंह मीणा फरार था। उस पर दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। पुलिस व साइबर सैल की टीम ने आरोपित को सवाई माधोपुर से दबोचा और यहां लाने के बाद पूछताछ कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि ट्रॉली बरामद की जा चुकी है, जबकि ट्रैक्टर बरामद किया जाना शेष है।   

Similar News