मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में 202 नव नियुक्त कार्मिकों को मिली नियुक्ति

By :  vijay
Update: 2025-03-29 14:08 GMT
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में 202 नव नियुक्त कार्मिकों को मिली नियुक्ति
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा,  । राजस्थान सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को उनकी योग्यता और क्षमता के अनुसार रोजगार के अवसर मिलें। राजस्थान सरकार की इन पहलों से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और वे अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं। राज्य सरकार की प्रतिबद्धता युवाओं को रोजगार देने के प्रति दिखाई दे रही है।

माननीय मुख्यमंत्री   भजनलाल शर्मा की इसी मंशा के साथ राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) में हुए इस कार्यक्रम का राज्य स्तरीय वर्चुअल प्रसारण भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, कोष एवं लेखा, कॉलेज शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा एवं स्वायत शासन विभाग सहित विभिन्न विभागों के 202 नव नियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने नव नियुक्त कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

राज्य स्तरीय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री   भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर के चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उनसे संवाद कर उनके नए सफर की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में शामिल होकर वे राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें।

इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं नव नियुक्त कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस आयोजन ने युवाओं को नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान किया, जिससे वे अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने के लिए प्रेरित हुए।

Tags:    

Similar News