211 जनों ने किया रक्तदान

Update: 2025-10-23 18:06 GMT


 

रायपुर  

गुरूवार को रायपुर ब्लॉक के चिलेश्वर गांव में सालवी समाज विकास संस्थान (जगदीश) द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 8 महिलाओं सहित 211 लोगों ने रक्तदान किया।  अरिहंत मेडिकल हॉस्पीटल व देवगढ़ स्तुति हॉस्पीटल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान संपन्न करवाया। सरेवड़ी, सगरेव, चिलेश्वर व कोशीथल की सुखी देवी, माया देवी, सुन्दर देवी, शांता देवी, शानू देवी, प्रेम देवी, शांता देवी, पानी देवी व श्रीदेवी ने रक्तदान किया।

Similar News