लाडपुरा में किसान रजिस्ट्री शिविर में 250 किसानों ने कराया नामांकन
लाडपुरा @ (शिव लाल जांगिड़) कस्बे में लाडपुरा पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित किसान रजिस्ट्री अभियान के तहत शिविर आयोजित किया। शिविर के पहले दिन 250 किसानों ने अपना नामांकन कराया। राजस्थान सरकार का किसान रजिस्ट्री अभियान किसानों को सरकारी योजनाओं और अनुदानों का लाभसुगमता से उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। इसके तहत पंजीकृत किसानों को फ्सल बीमा, सब्सिडी, ऋण सुविधाओं, अनुदान और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाओं का लाभप्राथमिकता से मिलेगा। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी हर्ष कुमार भट्ट ने पंचायती राज विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से जागरूकता के साथ इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही, राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को किसान रजिस्ट्री के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच प्रकाश कंवर शक्तावत, गिरदावर दिनेश टेलर, पटवारी रामवेंद्र गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक रामेश्वर लाल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी हर्ष कुमार भट्ट, कनिष्ठ सहायक भागीरथ मीणा, एवं समाजसेवी मोहन सिंह शक्तावत,एवं प्रभारी सिस्टर एएनएम लाजवंती कोली, सीमा सुथार, दुर्गा वैष्णव, आशा सहयोगिनी, आदि ग्रामीण मौजूद थे।