श्री नाथ पार्क में गणगौर महोत्सव का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-27 17:42 GMT
श्री नाथ पार्क में गणगौर महोत्सव का आयोजन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | नववर्ष महोत्सव समिति केसरी सिंह बारहठ नगर के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत पांचवें दिन आर सी व्यास कॉलोनी स्थित श्री नाथ पार्क में गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बाल गणगौर , मिस गणगौर, मिसेज गणगौर के साथ ही कई मनोरंजक प्रस्तुतियाँ एवं खेल रखे जाएँगे जिसमे शहर की प्रबुद्ध महिलाओं की भागीदारी रहेगी।

केसरी सिंह बाहरठ नगर की सह संयोजक कीर्ति सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम का समय 4 बजे से 6.30 बजे रखा गय है। सभी मातृ शक्ति से कार्यक्रम में आने का आह्वान किया है साथ ही सुनीता जीनगर, ओजस्विता, कुसुम तिवाड़ी, दीपिका विजयवर्गीय एवं रेखा पूरी के सहयोग से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन दोपहर 12 बजे तक मोबाइल नंबर 9799351816 पर करा सकते है।

Tags:    

Similar News