राजस्थान: संकट टला 16 हजार खदानें बंद नहीं होंगी

Update: 2025-03-27 17:07 GMT
संकट टला  16 हजार खदानें बंद नहीं होंगी
  • whatsapp icon

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के 16 हजार खदान संचालकों को  कुछ और राहत देते हुए खनन की वैधता अवधि को दो माह के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह अवधि 31 मार्च तय थी। लेकिन प्रदेश में 23 हजार खदानों में से करीब 16 हजार खदान संचालकों को अभी तक राज्य स्तर पर पर्यावरण मंजूरी नहीं मिली हैं।

  राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लंबित अपील में अंतरिम आवेदन दायर करके अतिरिक्त समय की मांग की थी। इस पर सुनवाई करते हुए सीजेआई संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने पर्यावरण मंजूरी लेने के लिए दो माह का अतिरिक्त समय दिया है।

Tags:    

Similar News