अज्ञात कारण से खेत मे आग लगी, आग से पेड़ पौधे जले

By :  vijay
Update: 2025-03-27 17:43 GMT
अज्ञात कारण से खेत मे आग लगी, आग से पेड़ पौधे जले
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में अज्ञात कारणों से खेत मे आग लग गई, आग की सूचना दमकल व सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची को दी । समाज सेवी चंद्र प्रकाश गाडरी ने बताया कि बनका खेड़ा गांव में नंदलाल सेन, इकराम, इकबाल, इकराम, नूर बानो, अब्दुल हमीद सहित किसानों के खेत मे अज्ञात कारण से आग लग गई, आग से खेत के चारो तरफ बांड के साथ जरमरी मे आग लगने से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पेड़ पौधें जलकर राख हो गए, आग की सुचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों की मदद से कुएं की मोटरे चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर नियंत्रित नही हो पाया, दमकल विभाग को इसकी सूचना दी, सुचना पर पहुंची दमकल ने चार फेरे करके बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया । इस दौरान चौकी प्रभारी अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार सहित ग्रामीण मोजूद रहे ।।

Tags:    

Similar News