31 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा

By :  vijay
Update: 2025-06-23 17:27 GMT
31 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में मोचड़िया के मंड देवनारायण मंदिर पर शनिवार लगे निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नैत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 31 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनको आज सोमवार को ऑपरेशन के लिए भेजा गया । समाज सेवक सांवरमल जाट ने बताया कि शनिवार को मोचड़िया का मंड देवनारायण मंदिर प्रांगण में विशाल रक्तदान और मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 244 रोगियों की जांच की गई थी, जिसमें 31 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, आज सोमवार को देवनारायण मंदिर पर सभी मरीज इकट्ठे हुए, जहां से सभी को ऑपरेशन के लिए गोमा बाई नेत्रालय भीलवाड़ा में भेजा गया ।।

Tags:    

Similar News