69 वीं जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का हुआ समापन

Update: 2025-09-07 17:06 GMT

बनेड़ा :- उपखण्ड क्षेत्र के सरदार नगर मे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान मे आयोजित प्रतियोगिता मे 17 व 19 वर्षीय खो - खो छात्रा वर्ग मे 39 विद्यालयो की टीमों ने लिया भाग प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र जोशी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और अथितियो के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ 17 वर्षीय खो - खो छात्रा वर्ग मे विजेता खेराबाद उप विजेता आशाहोली तृतीय स्थान बड़ा दाँतडा विद्यालय की टीमें रही

17 वर्ष मे बेस्ट प्लेयर वर्षा कुमावत रही

19 वर्षीय खो - खो छात्रा वर्ग मे विजेता रामपुरिया उप विजेता गणेश पूरा तृतीय स्थान रघुनाथपूरा रही

19 वर्ष मे बेस्ट प्लेयर कोमल गुर्जर रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,श्री प्रताप विधा निकेतन,बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय स्टॉफ, प्रधानाचार्य सहित भामाशाहो सहित ग्रामवासियो का सहयोग रहा भामाशाहो के सहयोग से खिलाड़ियों के रहने,खाने,चाय, पानी की व्यवस्था हो सकी विजेता,उप विजेता और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी दी गयी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व विधायक प्रत्याशी राजकुमार बैरवा,अति विशिष्ट अतिथि एसबीओ बनेड़ा सुरेश पारीक,आरपी बनेड़ा नाथू लाल मेघवंशी पूर्व सरपंच भगवत सिंह राणावत,महादेव गाडरी कंकोलिया,ओम प्रकाश गिरी,पूर्व उप सरपंच जाकिर मंसूरी थे अध्यक्षता समाजसेवी रवि शंकर गिरी ने की इस दौरान महेंद्र छिपा,बद्री माली,राजु बड़ार,रामलाल कुमावत,शिवराज माली,रमेश सरगरा, शंकर तेली,रामस्वरूप माली तरुण सिंह सिसोदिया,लादू लाल तेली, संध्या तोलम्बिया,शिवचरण जोशी,बाबू लाल सरगरा सहित ग्रामवासी उपस्थिति रहें मंच का संचालन दशरथ सिंह ने किया विधायक प्रत्याशी राजकुमार बैरवा व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र जोशी ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की

Tags:    

Similar News