88 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन होंगे आज

By :  vijay
Update: 2025-01-05 09:52 GMT

भीलवाड़ा श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया जिसमें 20 गांवो से आए 88 नेत्र रोगियों को निशुल्क परामर्श दे उपचार किया गया इन सभी 88 नेत्र रोगियों की मोतियाबिंद ऑपरेशन 6 जनवरी को होंगे

समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि नेत्र रोगियों को डॉ कृष्णा हेडा द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया

6 जनवरी को चयनित किए गए नेत्र रोगियों के नेत्र आपरेशन किए जाएंगे 7 जनवरी को ऑपरेशन हुए रोगियों को निशुल्क दवाइयां व काले चश्मे वितरित किए जाएंगे एवं 8 को रोगियों के आंखों की पुन जांच की जाएगी इस अवसर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी बनवारी लाल मुरारका श्यामसुंदर पारीक, जेके मित्तल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल , गणपत जगेटिया,अरुण जागेटिया, छीतरमल लढ्ड़ा,सुभाष अग्रवाल, सत्यनारायण चंद्रकांता नुवाल,रामनारायण शांता सोमानी, आदि उपस्थित थे

Similar News