भीलवाड़ा -महात्मा ज्योतिबा फूले फूल माली समाज सेवा संस्थान, भीलवाड़ा के तत्वावधान में आगामी 3 जनवरी 2026 को आधुनिक शिक्षा की जननी माँ सावित्री बाई फूले की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर माली समाज द्वारा विशेष माल्यार्पण, विचार गोष्ठी और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के जिला सचिव राजकुमार माली ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले फूल माली सेवा समिति और समस्त माली समाज भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम 3 जनवरी 2026, शनिवार सुबह 11.00 बजे ’बेटी गौरव उद्यान’ में आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सावित्री बाई फूले की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की जाएगी। सावित्री बाई फूले के जीवन संघर्ष और महिला शिक्षा में उनके योगदान पर विचार गोष्ठी आयोजित होगी।
समाज की उन बेटियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, राजनीति, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन किया है।
राजकुमार माली ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और माँ सावित्री बाई फूले के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए समाज जन इस उत्सव को धूमधाम से मनाएंगे। उन्होंने समस्त समाज बंधुओं से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आव्हान किया है।