ओबीसी वर्ग के पिछड़ेपन के संबंध में आमजन के साथ जनसुनवाई व संवाद कार्यक्रम 31 दिसंबर को
भीलवाड़ा, । सचिव (सलाहकार) राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग के निर्देशानुसार राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के पिछड़ेपन के संबंध में जिला मुख्यालय पर 31 दिसंबर को दोपहर 02.30 बजे से आमजन के साथ जनसुनवाई (संवाद कार्यक्रम) आयोजित किया जायेगा। इस दौरान आमजन, राजनैतिक व्यक्तियों, हितबद्ध व्यक्तियों एवं संस्थाओं के विचार जानने के लिए उनके साथ चर्चा की जायेगी।
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने आदेश जारी कर जनसुनवाई हेतु जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद एवं शहरी क्षेत्रों हेतु आयुक्त नगर निगम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।