भीलवाड़ा, । जिले में नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर 2025 पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट जसमीत सिंह संधू ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट/अधिकारी नियुक्त किये है।
सुभाष नगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए अक्षत कुमार सिंह, (आईएएस) उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार परमजीत सिंह भाटी, कोतवाली एवं भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार नीरज रावत एवं नायब तहसीलदार रोनक शर्मा को, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास चिमन लाल मीणा को नियुक्त किया है।
नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए त्यौहार/अवसर पर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगें एवं सतर्कता बरतेगें। इन स्थानो के अलावा जिले के अन्य स्थानो के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगें एवं सतर्कता बरतेगें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेगे। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अति० जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्रीमती प्रतिभा देवठिया को भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति० जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रणजीत सिंह, को भीलवाडा शहर को छोडकर सम्पूर्ण जिले क लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।