भीलवाड़ा में नशा मुक्ति परामर्श शिविर व जागरूकता सेमिनार आयोजित

Update: 2026-01-04 12:07 GMT


भीलवाड़ा | सोशियल वेल्फेयर सोसायटी भीलवाडा द्वारा आज नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निशुल्क नशारोग एव मनोरोग परामर्श शिविर का आयोजन रखा गया ।इस अवसर पर एक नशारोग जागरूकता सेमिनार का भी आयोजन दाई हलिमा मैटरनिटी एवं जनरल हास्पीटल मे रखा गया ।

डा नसीम जहां मनोरोग विशेषज्ञ ने शिविर मे आये मनोरोगियो को निशुल्क परामर्श प्रदान किया ।उन्होने सेमिनार मे अपने पावर पोइंट प्रजेंटेशन से सेमिनार मे उपस्थित गणमान्य लोगो को नशे के प्रकार ,नशे की लत के कारण,नशे की लत के शरीर ,परिवार,समाज और देश पर होने वाले दुष्प्रभावो के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए नशे की बिमारी उपलब्ध उपचार के बारे मे रोगी ,परिवार और समाज की अहम भूमिका को समझाया ।

सेमिनार मे मुख्य अतिथी कैलाश विश्नोई, थानाधिकारी ,सुभाषनगर ( भीलवाडा ) ने अपने उद्बोधन मे अवगत कराया कि जिस जगह और सोसायटी मे नशा ज्यादा होता है वहा अपराध भी अधिक होते है ।ऐसे जागरूकता सेमिनार से नशे के रोगी कम होगे तो अपराध मे भी कमी आयेगी और पुलिस विभाग का कार्यभार कम होगा ।

समाज को अपने युवाओ को अच्छा वातावरण और अधिक खेल व मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने चाहिऐ ताकि युवा नशे की ओर आकर्षित नही होगे और वह अन्य पोजिटिव काम मे लग सकेगे और समाज तथा देश की तरक्की मे योगदान कर सकेगे ।

वरिष्ठ अधिवक्ता कुणाल ओझा बताया कि बढती हुई नशे की लत के कारण होने वाले अपराधो की गंभीरता भी बढ रही है और सहन करने की क्षमता घट रही है ।जीवन मे खेल से दशा और दिशा दोनो बदल सकते है ।मोबाइल की लत को भी नियंत्रित करन होगा ।बढते हुए नशे का परिणाम संपूर्ण राष्ट्र को भुगतना पड़ा है ।

सोसायटी के चैयरमेन मोहम्मद हनीफ रंगरेज के अनुसार सेमिनार के सभी वक्ता को माला ,पगडी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।डा फरियाद मोहम्मद को इस सेमिनार ,शिविर ,अन्य समाज सेवा कार्यो हेतु माला और पगडी पहनाकर अभिनंदन किया गया ।

सचिव मोहम्मद एजाज शेख के अनुसार सेमिनार मे शबबीर अहमद शेख मेम्बर राजस्थान वक्फ बोर्ड ,मोहम्मद रफीक अंसारी ,मोहम्मद असलम खान,मकसूद अली काजी ,मुख्तार मीर ,रमजान खान ,नूर ईलाही पठान,अरविन्द मसीह ,डा फरजाना सिद्दीकी ,माया मसीह ,मोहम्मद सलीम गौड,मीरदाद खान,ताहिर हुसैन,खुशबु माली ,दीपक जाट ,खान मोहम्मद,इकबाल छीपा,अनवर अली,चांद मोहम्मद अंसारी,आसिफ ,जावेद,अजहर,अकरम सहित,कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Similar News