सड़क पर दौड़ते मौत के दूत - स्पीड कन्ट्रोल एक मात्र उपाय विषय पर वैचारिक वार्ता आयोजित
भीलवाड़ा/ स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान द्वारा गीता भवन सभागार में आयोजित की गई वैचारिक वार्ता "सड़क पर दौड़ते मौत के दूत - स्पीड कन्ट्रोल एक मात्र उपाय " पर चर्चा की गई/ वार्ता में तय किया गया कि पूरे वर्ष पर्यन्त अभियान चलाकर भीलवाड़ा के उन व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया जाए, जो सड़क दुघर्टनाओं को रोकने हेतु अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं/
संस्थान के निदेशक एडवोकेट मोहित सोडाणी ने बताया कि सोडाणी स्मृति संस्थान द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान पूरे वर्ष निरन्तर चलाया जाता है, उसी क्रम में यह वैचारिक वार्ता भी आयोजित की गई है/ इस अवसर पर संस्थान के मुख्य निदेशक डॉ अशोक सोडाणी को स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति भी भेंट की गई/