कवलियास में यादे मां जयंती पर विशाल शोभा यात्रा व भजन संध्या का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-02-01 11:30 GMT

कंवलियास में यादे मां जयंती के अवसर पर शीतला माता के थानक पर भजन संध्या का आयोजन हुआ सचिव प्रभु प्रजापत ने बताया की भजन संध्या में गांव के विशिष्ट अतिथि सरपंच सीमा देवी कुमावत पूर्व सरपंच गोपाल नाथ योगी विनोद जोशी चरण सिंह राठौड़ लादू लाल माली कीर्ति धमानी आदि कई ग्रामीण मौजूद थे दूसरे दिन विशाल शोभा यात्रा का गाजे बाजे के साथ पूरे नगर में भ्रमण हुआ जहां जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया शोभा यात्रा में हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौर ने शिरकत की साय कालीन भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी मौजूद थे इस अवसर पर सभी अतिथियों का युवा सदस्यों द्वारा सिरों पांव और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया वहीं यादे माँ मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रजापत का विशिष्ट अतिथियों द्वारा उनके सफल नेतृत्व के लिए सिरोपाव बंधवाकर अभिनंदन किया गया इस दोरान शान्ति लाल प्रजापत महेन्द्र प्रजापत महावीर प्रजापत रतन प्रकाश प्रजापत आदि सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण मोजूद थे

Similar News