कवलियास में यादे मां जयंती पर विशाल शोभा यात्रा व भजन संध्या का हुआ आयोजन
कंवलियास में यादे मां जयंती के अवसर पर शीतला माता के थानक पर भजन संध्या का आयोजन हुआ सचिव प्रभु प्रजापत ने बताया की भजन संध्या में गांव के विशिष्ट अतिथि सरपंच सीमा देवी कुमावत पूर्व सरपंच गोपाल नाथ योगी विनोद जोशी चरण सिंह राठौड़ लादू लाल माली कीर्ति धमानी आदि कई ग्रामीण मौजूद थे दूसरे दिन विशाल शोभा यात्रा का गाजे बाजे के साथ पूरे नगर में भ्रमण हुआ जहां जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया शोभा यात्रा में हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौर ने शिरकत की साय कालीन भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी मौजूद थे इस अवसर पर सभी अतिथियों का युवा सदस्यों द्वारा सिरों पांव और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया वहीं यादे माँ मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रजापत का विशिष्ट अतिथियों द्वारा उनके सफल नेतृत्व के लिए सिरोपाव बंधवाकर अभिनंदन किया गया इस दोरान शान्ति लाल प्रजापत महेन्द्र प्रजापत महावीर प्रजापत रतन प्रकाश प्रजापत आदि सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण मोजूद थे