सरपंच उदयराम गाडरी पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-09-11 09:12 GMT

 भीलवाड़ा। बागोर थानान्‍तर्गत ग्राम सांगवा के सरपंच उदयराम गाडरी और उनके परिवार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है। इसी को लेकर गांव के सैकड़ों लोगों ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि 9 सितंबर 2025 को कुछ असामाजिक तत्वों ने योजनाबद्ध तरीके से गैंग बनाकर सरपंच उदयराम गाडरी के घर में घुसकर उन पर और उनके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उनकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों के समय पर हस्तक्षेप करने से जानमाल की बड़ी हानि टल गई लेकिन हमलावरों की मंशा जानलेवा थी।

ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते पुलिस और ग्रामीण बीच-बचाव नहीं करते तो सरपंच की हत्या तय थी। बागोर थाने में इस संबंध में एफआईआर संख्या 111/2025 दर्ज की गई है जिसमें भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि हमले के बाद से ही सरपंच को लगातार धमकियां मिल रही हैं। आरोपियों के परिवारजन और रिश्तेदार उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं जिससे सरपंच और उनके परिवार का जीवन संकट में है।

ग्रामवासियों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह का दुस्साहस न कर सके। इसके साथ ही सरपंच उदयराम गाडरी की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों में सांगवा सहित आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोग शामिल थे जिन्होंने एक स्वर में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।

            इस दौरान राजेंद्र त्रिवेदी, राजेश चौधरी, रणदीप त्रिवेदी, शंकर गाडरी, शंकर कुमावत प्रधान, बद्री लाल जाट गाडरमाला, कालू जाट बागौर, भंवर गाडरी गठीलाखेड़ा, किशन चौधरी, नारायण गाडरी खेड़लिया, भैरू गाडरी खायडा, हरीश खटीक, गौ सेवक नानूराम तेली, भंवर गुर्जर, शंकर गाडरी पीसीसी सचिव, रतन शर्मा सोनियाणा, अशोक जाट देवली, केशू गाडरी शिवरती, लक्ष्मीनारायण शर्मा खेड़लिया, भैरू सुवालका रिछड़ा, सांवर गाडरी प्रतापपुरा, पुरण गाडरी भादू, विष्णु सुवालका, उदयलाल गाडरी उदलियास, रतन गुर्जर गलोदिया, भगवती लाल टेलर, किशन जाट नादशा, राकेश शर्मा डेलाना, शंकर कुमावत कोचरिया, किशन गाडरी पालरा, अजय सिंह चुंडावत मेवाड़, किशन गाडरी बिलिया सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News