चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, हाथ झुुुुलसे

Update: 2025-08-20 09:00 GMT

भीलवाड़ा। जयपुर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 48 पर मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

घटना रायला थाना क्षेत्र में स्थित मॉडर्न मिल के पास हुई। कार में आग लगते ही चालक लोकेंद्र सिंह (22), जो कि अजमेर जिले के सरवाड़ का निवासी है, ने तुरंत गेट खोलकर बाहर छलांग लगा दी। इस दौरान उसके दोनों हाथ मामूली रूप से झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही रायला पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया और स्थिति को सामान्य किया।

Tags:    

Similar News