प्रधान डाकघर में सुकन्या व पीपीएफ खातों के लिए विशेष तीन दिवसीय कैम्प प्रारंभ
भीलवाड़ा। प्रधान डाकघर के प्रांगण में आम जनता में बचत जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सुकन्या समृद्धि व भविष्य निधि खातों के लिए 29 नवंबर तक तीन दिवसीय केम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोजित होगा।
डाकघर अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की धीम पर बालिकाओं के उज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की सर्वश्रेष्ठ बचत योजना हैं। केम्प में 0-10 वर्ष की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता, 250 रु. मात्र से खुलाया जा सकेगा जिसमे ब्याज दर 7.6 प्रतिशत हैं। सुकन्या समृद्धि योजना बेटी की शिक्षा और विवाह के लिए सुरक्षित निवेश हैं। सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए माता/पिता/संरक्षक का फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा बालिका का फोटो, जन्म प्रमाण पत्र / आधार कार्ड लाने होंगे।
भविष्य निधि खाता (च्च्थ्) जोखिम रहित दीर्घकालिक बचत योजना हैं। भविष्य निधि खाता 500 रु. में खुलवा कर एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करवाने तक की सीमा है। भविष्य निधि योजना उच्च ब्याज दर के साथ आयकर में भी छूट हैं।
केम्प में ग्राहकों को एक ही स्थान पर पीपीएफ, सुकन्या खातों के अलावा सभी प्रकार के खाते जैसे आर.डी., बचत खाते, टी डी खाते एवं बीमा के अंतर्गत डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा आदि की सुविधाएँ भी उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कैंप का उद्देश्य अभिभावकों, महिलाओं, युवाओं व आमजन को दीर्घकालिक बचत योजनाओं के लाभों से अवगत करना है। साथ ही ऑन द स्पॉट खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध करना है। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में प्रधान डाकघर में उपस्थित होकर अपनी बचत को सुरक्षित एवं लाभदायक योजनाओं में निवेश करने का आग्रह किया।
