सीएम ने ऊर्जा समस्या को लिया गंभीरता: उद्योगपतियों को राहत देने के लिए भेजी जयपुर से टीम, एक बार फिर मची खलबली

भीलवाड़ा( हलचल) उद्योगपतियों द्वारा मुख्यमंत्री को बिजली राजस्थान में बिजली व्यवस्था में रोडा बने रहे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने इस गंभीरता से लेते हुए मामले को त्वरित गति से सुलझाने के लिए ऊर्जा विभाग की एक टीम शनिवार को भीलवाड़ा भेजी, टीम हमीरगढ़ और रायला क्षेत्र का जायजा लेकर बिजली लाइन बिछान के काम में आ रही रुकावट को दूर करने की दिशा में काम शुरू किया है। संभावना है कि यह टीम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के रोड बनने की रिपोर्ट भी तैयार कर सीएम तक पहुंचाएगी!
पिछले दिनों भीलवाड़ा के उद्योगपतियों ने सोलर और ऊर्जा के मामले को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा रुकावट डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे इस पत्र के दो दिन बाद मुख्यमंत्री भजनलाल का भीलवाड़ा दौरा रहा इसी दौरान उनके सामने यह मामला भी आया । सूत्रों की मानो तो मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जयपुर पहुंचकर ऊर्जा विभाग को त्वरित निदान के निर्देश दिए। इसके बाद शनिवार को जयपुर से ऊर्जा विभाग की एक टीम भीलवाड़ा पहुंची जिसने हमीरगढ़ और रायला के औद्योगिक क्षेत्रों का जायजा लिया जहां बिजली विभाग की लाइन बिछाने में रुकावट आ रही थी, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा काम को अटकाने के मामले की भी जानकारी की और इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर संभतया मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। इस तरह की रिपोर्ट तैयार होने की जानकारी मिलने से एक बार फिर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में खलबली मची हे
एक और तो मुख्यमंत्री बाहर से उद्योगपतियों को यहां लाने के लिए बड़े आयोजन कर रहे हैं उनके साथ अनुबंध किये जा रहे हैं लेकिन धरातल पर हालत गंभीर है बाहर से आने वाले उद्योगपतियों को जमीन बिजली पानी जैसी सुविधाओं को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ! यह बात भी चर्चा में है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बेरुखी के चलते अब भीलवाड़ा से उद्योगौ का तेजी से पलायन भी हो सकता है।