"एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-07-27 09:56 GMT
"एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम आयोजित
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड) राजस्थान सरकार द्वारा हरियाली तीज पे आयोजित कार्यक्रम हरित राजस्थान के तहत भोजरास मोक्ष धाम पर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजरास में फल, फूल,छाया के पेड़ पौधे लगाए गए भोजरास गांव की मियाकी जो 95 प्रतिशत जीवित हे भोजरास सरपंच फूलचंद जाट के सानिध्य में भाजपा जिलामंत्री रेखा अजमेरा भाजपा नेता अशोक अजमेरा, भाजपा कार्यकर्ता राजवीर सिंह गहलोत ,नारायण गुर्जर भंवर टेलर हेमराज गुर्जर बद्री सिंह चौहान टीकम मेवाड़ा शंकर खारोल प्रेम खारोल सांवर जाट दीपक खारोल सहित ग्राम वासी मौजूद थे तथा पंचायत प्रशासन स्कूल प्रशासन के

साथ हरियाली के संकल्प को सशक्त बनाया।

आइए, हम सब मिलकर प्रकृति और पर्यावरण के लिए एक कदम बढ़ाएँ।

Tags:    

Similar News