भीलवाड़ा - श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा होम्योपेथिक महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्त्री रोग शिविर समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रहेगा। इसमें सभी स्त्री रोग में निसंतान, महावारी का कम व ज्यादा आना, महावारी के समय दर्द रहना और भी स्त्री रोग से सम्बन्धित सभी बिमारियों में बीएचएसएम स्पेशलिस्ट डॉ. निधि सुखवाल देखकर परामर्श देगें।
समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि सभी रोगियों को परामर्श व जरूरतमंदों को दवाईयां निःशुल्क दवाई दी गई। शिविर की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी नगर वासियों से आव्हान है कि सभी समय पर पहुँचे और इसका लाभ लंे।