आस्था की अनूठी मिसाल: भीलवाड़ा के कलाकार ने सांवरिया सेठ के लिए बनाया चांदी का 'आधार कार्ड'

Update: 2026-01-19 17:27 GMT


भीलवाड़ा। अपनी कला और भक्ति के संगम से भीलवाड़ा के एक ज्वेलर ने भगवान सांवरिया सेठ के प्रति अनूठी आस्था प्रकट की है। आसींद के स्वर्ण कलाकार धनराज सोनी ने शुद्ध चांदी से सांवरिया सेठ का 'आधार कार्ड' तैयार किया है, जो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हुबहू असली आधार कार्ड जैसा डिजाइन

यह कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले वास्तविक आधार कार्ड की तर्ज पर बनाया गया है। इसमें बारीक नक्काशी के साथ भारत का राजचिह्न (अशोक स्तंभ) और सांवरिया सेठ की मनमोहक तस्वीर भी अंकित की गई है। कार्ड पर सांवरिया सेठ का नाम और उनकी जन्म तिथि 'भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 3112 ईसा पूर्व' (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) लिखी गई है। साथ ही कार्ड के नीचे 'मेरे सरकार मेरी पहचान' का संदेश भी उकेरा गया है।

60 ग्राम चांदी और दो दिन की मेहनत

कलाकार धनराज सोनी ने बताया कि:इस आधार कार्ड को बनाने में 60 ग्राम शुद्ध चांदी का उपयोग हुआ है।इसे तैयार करने में उन्हें दो दिन का समय लगा। इसकी कुल लागत करीब 17 हजार 500 रुपए आई है। सोशल मीडिया पर बढ़ी मांग

सांवरिया सेठ के इस अनूठे आधार कार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। कई भक्त अपने आराध्य के लिए इसी तरह के कार्ड बनवाने की इच्छा जता रहे हैं। धनराज सोनी पहले भी ग्राहकों की मांग पर सांवलियाजी के लिए सोने-चांदी के कई कलात्मक आइटम बना चुके हैं।

धार्मिक आस्था और कलात्मक नवाचार से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और ताजा अपडेट के लिए समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News