गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन राजस्थान ने 24 जनवरी को एक दिवसीय चक्का जाम का आव्हान किया है । जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र मोगरा एवं जिला प्रवक्ता चांदमल मूंदड़ा ने बताया कि प्रदेश में जिला निजी बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा ने राज्य सरकार को एवं जिलाधिकारी को समय-समय पर अपनी समस्या जिसमें प्रमुख रूप से निजी बसों में लगेज केरियर हटाए जाने एवं बॉडी कोड को लेकर राज्य सरकार आए दिन नए-नए कानून लाकर अन्याय किया जा रहा है। मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया गया की अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं होता है तो जिला निजी बस स्टेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय चक्का जाम किया जाएगा।