स्कूली छात्र छात्राओं ने किया बराना जैविक कृषि फार्म का भ्रमण, जैविक कृषि के बारे में ली जानकारी
आसींद (मंजूर)। भारत सरकार के आदेश अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालियास के व्यावसायिक शिक्षा के कक्षा 11 व 12 के ट्रेड एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं ने संस्था प्रधान सुभाष कुमार सांखला के नेतृत्व में शीतकालीन अवकाश में होने वाली ऑन जॉब ट्रेनिंग की शुरुआत पारीक जैविक कृषि फार्म बराना से की ट्रेनिंग की अवधि 10 दिवसीय है जो कि 3 जनवरी 2026 को खत्म होगी फार्म के संचालक महाराणा प्रताप कृषि विश्व विद्यालय उदयपुर के कार्यकारी सदस्य बराना निवासी विष्णु कुमार पारीक की उपस्थिति में पोली हाउस का भ्रमण करवाया पोली हाउस में उगाई जाने वाली सब्जियों की खेती के बारे में जानकारी दी।
फार्म पर पूर्णतया जैविक खेती को अपनाया जा रहा है साथ ही आयुर्वेदिक औषधि के रूप में सहजन के पौधे का उपयोग बताए फार्म पर उपस्थित कमलेश जी पारीक अमित जी पारीक शुभम पारीक नारायण लाल सुनील बीरम उपस्थित रहे। फार्म पर अन्य प्लांट के बारे में जानकारी प्रदान की विद्यालय से उपस्थित व्यावसायिक प्रशिक्षक नवीन कुमार बासीटा व महिला प्रभारी प्रियंका शर्मा मौजूद रहे।