लगातार बारिस के दौर के मध्य पहुंचा परित्यक्त पदयात्री - रात्रि 8 बजे पहुंचा देवधाम

By :  vijay
Update: 2024-09-07 18:39 GMT
लगातार बारिस के दौर के मध्य पहुंचा परित्यक्त पदयात्री - रात्रि 8 बजे पहुंचा देवधाम
  • whatsapp icon


खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी- मुख्यालय के समीप वर्षो पूर्व प्राकृतिक देवनारायण भगवान के प्रागण मे केकड़ी जिले के सावर गांव से परित्यक्त यात्री पद यात्रा करते हुए रात्रि 8 बजे पहुंचा जानकारी के अनुसार उलेला ग्राम मे सावर के मुकेश कुमार दरोगा अपनी मन्नत को लेकर देवनारायण भगवान के मंदिर पहुंचा यात्रा लगभग 40 किलोमीटर की रही साथ ही लगातार बारिस के दौर मे यात्रा करते हुए देव धाम पहुंचा जिसको लेकर देव कमेठी नें तिलक माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान मुकेश मीणा, पप्पू मीणा, नारायण दरोगा, पप्पू माली, बाबू मीणा, किशोर मीणा, फूलसिंह, रतन मीणा मौजूद रहे 

Similar News