रामस्नेही चिकित्सालय में मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

Update: 2025-08-15 09:22 GMT

भीलवाड़ा | रामस्नेही चिकित्सालय प्रबंध समिति के सदस्य सतीष भदादा ने बताया कि आज स्वतन्त्रता दिवस पर अन्तराष्ट्रीय  रामस्नेही सम्प्रदाय के संत  हरशुकराम  ने चिकित्सालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर चिकित्सालय डाॅक्टर्स, प्रबंध समिति सदस्य, रामस्नेही काॅलेज आॅफ नर्सिंग के प्रोफेसर उपस्थित थे। इस अवसर पर संत   ने 79 वे स्वाधीनता दिवस राष्ट्रीय महापर्व की बधाई देते हुए कार्यरत डाॅक्टर्स जगत, नर्सिंग स्टाॅफ एवं समस्त चिकित्सालय कर्मियों

की सराहना करते हुए उन्हे बधाई एवं धन्यवाद दिया। इससे पूर्व संत  हरशुकराम ने अन्तरराष्ट्रीय  रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रणेता प्रातःस्मरणीय 1008  रामचरण  महाराज के स्वरूप पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। संत  हरशुकराम  ने अपने उद्बोधन मे कहा की इस आजादी का आदर एवं सम्मान तभी होगा, जब हम राष्ट्र एवं समाज के प्रति वफादार, कत्र्तव्यनिष्ठ बनेगें। एवं हमारे मन में यह संकल्प होना चाहिए कि हमारा घर, हमारा मोहल्ला, हमारा नगर स्वच्छ रहे, साथ ही हमारा जीवन भी स्वच्छ बनें। अब हमे स्वतंत्रता दिवस पर यह प्रण लेना चाहिये कि हम देश की रक्षा के साथ - साथ हमारी संस्कृति की भी रक्षा करेगें।

Similar News