स्वतंत्रता दिवस पर जवाहर फाउंडेशन सम्मानित

Update: 2025-08-15 11:27 GMT

अजमेर । स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जवाहर फाउंडेशन के अजमेर प्रभारी शिव कुमार बंसल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

समारोह में राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने सम्मानित किया ! इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजमेर लोकबंधु पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा विधायक अनीता भदेल नगर निगम अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन उपस्थित रहे!

उल्लेखनीय है कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में स्वाभिमान भोज रसोई संचालित की जा रही है जवाहर फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया की अजमेर स्तिथि स्वाभिमान भोज रसोई जिसका शुभारंभ राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 22 फरवरी 2025 को किया था। स्वाभिमान भोज रसोई में ₹1 दीजिए स्वाभिमान से भोजन कीजिए । स्वाभिमान भोज रसोई में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों आउटडोर में आने वाले मरीजो,उनके परिजनों एवं जरूरतमंदों को ₹1 में भरपेट शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन परोसा जाता है। प्रतिदिन 500 जरूरतमंद लाभान्वित होते हैं। जवाहर फाउंडेशन द्वारा 11 रसोई संचालित है क्रमशः भीलवाड़ा (7); बांसवाड़ा (1),अजमेर (2),जयपुर (1) जहा प्रतिदिन औसतन 4000 लोगों को प्रतिदिन  स्वाभिमान भोज पर 1 रू में शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध करायी जा रही है .उक्त रसोई के स्थापित होने मे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का आभार व्यक्त किया

Similar News