तिलोंली देव नगर में श्मशान के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की शुरू की कार्रवाई
भीलवाड़ा। आसींद उपखण्ड के तिलोंली देव नगर क्षेत्र में लंबे समय से विवादित श्मशान भूमि के रास्ते पर बने अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने आज कार्रवाई शुरू की। सुबह होते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुँची और रास्ते को सुचारू बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ किया।
लगभग आधा दर्जन जेसीबी मशीनों ने पिला पंजा चलाते हुए रास्ते पर बने अवैध निर्माणों को हटाया। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराई जा रही है।
प्रशासन का कहना है कि श्मशान के रास्ते को अवरुद्ध करने वाले सभी अवैध निर्माण हटाए जाएंगे, ताकि क्षेत्रवासियों को अंतिम संस्कार हेतु आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।