आकोला जसवंत पारीक |तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को आकोला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालय के भवन की जानकारी ली। नायब तहसीलदार मदनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा विद्यालय ओर अन्य सरकारी भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है इसके तहत आकोला विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें एक कमरे को अनुपयोगी माना गया हे जिसे बंद करने का निर्देश संस्था प्रधान को दिया है। ज्ञात हो कि आकोला विद्यालय लंबे समय से जर्जर हे जिसमें करीब चार वर्ष पहले जर्जर हुए चार कमरों को प्रस्ताव लेकर ढहा दिया गया था उसके बाद से ही विद्यालय में पढ़ने वाले बालकों को बाहर बरामदे में बैठाया जा रहा हे। भवन में कमरों की कमी के चलते ग्रामीण लंबे समय से कमरे स्वीकृत करवाने की मांग कर रहे हे । नायब तहसीलदार शर्मा ने आकोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आकोला प्रशासक शिवलाल जाट और अन्य ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से विद्यालय में कमरों की आवश्यकता बताकर अति शीघ्र कमरे स्वीकृत करवाने की मांग की। इस दौरान आकोला पटवारी भंवर सिंह, गिरदावर राजेंद्र काबरा, भीलवाड़ा पार्षद ओम साइराम पाराशर , आकोला पीईईओ मनीषा पारीक, अध्यापक सत्यनारायण शर्मा, लक्ष्मी नारायण व्यास ,लादू लाल , बंसीलाल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।