फसल बीमा पोर्टल पर कृषक नामांकन की अंतिम तिथियों में संशोधन
भीलवाड़ा, । राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना खरीफ 2025 हेतु कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार राज्य में KCC Saturation Drive एवं कृषक नामांकन की प्रगति तथा बैंकों से हुई समीक्षा बैठकों के उपरान्त कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा फसल बीमा पोर्टल पर आवेदन सुजन हेतु अंतिम तिथियों में संशोधन किया गया है-
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. जगदेव सिंह ने बताया कि गैर ऋणी कृषकों के लिए फसल बीमा आवेदन सृजन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है, ऋणी कृषकों के खातों से फसल बीमा प्रीमियम डेविट करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तथा ऋणी कृषकों को फसल बीमा आवेदन सृजन की अंतिम तिथि 14 सितम्बर है।
उन्होंने योजना में कार्यरत समस्त वित्तीय संस्थानों को कहा कि संशोधित तिथियों के अनुसार निर्धारित समयावधि से पूर्व ही फसल बीमा नामांकन का कार्य पूर्ण करे।