चामुंडा माता मंदिर का दाना पात्र खोला

Update: 2025-12-10 15:44 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड)

बरूदनी कस्बे में स्थित चामुंडा माता मंदिर का दाना पात्र को खोला गया माहेश्वरी समाज व समिति अध्यक्ष रामलाल लढा ने बताया कि मंदिर का दान पात्र खोला गया सदस्य की मौजूदगी में जिसमें एक लाख 1 हजार 40रूपये प्राप्त हुए इस अवसर पर मंदिर पुजारी सत्यनारायण पाराशर समिति अध्यक्ष रामराय लढा कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सोमानी प्यार चन्द मीणा गणपत लाल मीणा कन्हैयालाल पालिवाल मोड राम अहीर आदि उपस्थित थे

Similar News