एमएसएस मिडिल स्कूल बोरड़ा में सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव व बसंत पंचमी पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोज‍ित

Update: 2026-01-24 10:34 GMT

बोरड़ा। सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव एवं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एम एस एस मिडिल स्कूल बोरड़ा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि पुर थाना प्रभारी कन्हैयालाल, विशिष्ट अतिथि ठाकुर मिट्ठू सिंह और बृजराज सिंह ने किया।

विद्यालय द्वारा बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नाट्य रूपांतरण का विशेष आकर्षण रहा। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा किए गए शौर्यपूर्ण कार्यों के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। बच्चों को शहीद हुए बहादुर फौजियों और सिपाहियों की वीरता के किस्से सुनाए गए और पुलिस द्वारा समाज में निभाए जाने वाले कर्तव्यों के बारे में विस्तार से समझाया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुभाष चंद्र बोस की वीरता तथा पुलिस सेवा के महत्व को समझते हुए उनके सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tags:    

Similar News