सरकारी समिति की वार्षिक बैठक

Update: 2025-08-25 15:20 GMT

पुर उपनगर पुरके ग्राम ग्राम सेवा सहकारी समिति लि पुर की वार्षिक आम सभा समिति परिसर में आयोजित की गई आयोजन में मुख्य अतिथि पार्षद लाभ शंकरचौबे व सी सी बी भीलवाड़ा से अधिकारी लाला राम बारेठ व अध्यक्षता समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार छीपा ने की मंच पर उपाध्यक्ष भंवर जाट व सभी डायरेक्टर महोदयकी मोजुदगी में हुई इस अवसर पर सिमित के सभी सदस्य व किसान उपस्थित थे इस आयोजन में प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए

Tags:    

Similar News