भीलवाड़ा |आरोग्य भारती भीलवाड़ा की बैठक आज दिनांक 23 अगस्त को दोपहर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मजबूती से टोली निर्माण कर संगठन के उद्देश्यों को समाज के हर तबके तक पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रांत सचिव कैलाश सोमानी ने वृत्त प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत वर्ष में पूरे चित्तौड़ प्रांत में 20जिलो में 205 विद्यालयों में 47765 विद्यार्थियों को स्वास्थ्य प्रबोधन दिया गया। सूर्य सप्तमी पर 2502 विद्यालयों में 273583 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प 8 ज़िलों में 40 स्थान पर 28115 योगाभ्यास किया। धनवंतरि जयंती के अवसर पर 25 जिलों में 425 स्थानों पर 6800 व्यक्तियों ने धनवंतरि पूजन किया। गर्भ संस्कार की 8 कार्यशालाएं आयोजित हुई जिसमें 282 गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हुई। इसी प्रकार के कुल 24 आयामों पर आरोग्य भारती नियमित रूप से कार्य कर रही है जिससे आम जन लाभान्वित हो रहे है। आरोग्य भारती का मूल उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति के निर्माण से लेकर स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम तथा स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना से कार्यरत है।
इस अवसर पर प्रांत कोषाध्यक्ष सुनील मानसिंहका, भीलवाड़ा विभाग संयोजक डॉ जी एल शर्मा, प्रांत कार्यालय प्रमुख डॉ प्रवीण, विभाग सचिव डॉ संजय शर्मा, सह सचिव डॉ रामस्वरूप, इमरान कायमखानी, सुरेश आर्य आदि ने अपने विचार रखे।