आयुष प्रकोष्ठ भीलवाङा ने उप निदेशक का किया स्वागत

By :  vijay
Update: 2025-01-21 09:47 GMT

 भीलवाड़ा, आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान शाखा भीलवाड़ा के द्वारा आयुर्वेद विभाग में पदोन्नत अधिकारीयों का जिला कार्यालय पहुंच कर स्वागत किया गया। आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डाॅ.अवधेश नागरवाल ने बताया कि उप निदेशक डाॅ.महाराज सिंह, सहायक निदेशक डॉ.रामस्वरूप शर्मा एवं मनीष बल्दवा सहायक लेखाधिकारी प्रथम जिला कोष कार्यालय भीलवाड़ा बनने पर उनका माला व साफा पहना कर पुष्पगुच्छ भेंट किये गये। इस अवसर पर पूर्व उप निदेशक एवं आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.जलदीप पथिक, पूर्व उप निदेशक डाॅ.सत्यनारायण शर्मा,बदनोर नोडल अधिकारी डाॅ.सुरेश जलुथरिया, डाॅ.विनोद वर्मा,डाॅ.प्रमोद मीणा, डाॅ.अजय यादव, डाॅ.मुक्ता प्रभा, डाॅ.कौशल मीणा, डाॅ.महिमा नावरिया, डाॅ.मीनू,एवं डाॅ.दिनेश दरिया आदि उपस्थित थे। स्वागत के पश्चात उप निदेशक डाॅ.महाराज सिंह ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक शर्मा को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के अभाव अभियोग शेष नहीं रहने के दिशा निर्देश दिए गए।

Similar News