करेड़ा । उपखण्ड के ग्राम पंचायत निंबाहेड़ा जाटान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाडी नन्द घर 1 में अर्पण सेवा संस्थान व अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन के सहयोग से बच्चों के साथ दस हजार नन्द घर बनने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें 10,000 नन्द घर एक देश एक सपना कार्यक्रम मुख्य रहा। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुरा के PTI और BLO आनंदस्वरूप शर्मा और ग्राम साथीन मिठू कंवर ,राजीविका के मेवाड़ क्लस्टर अध्यक्ष आशा लोहार वार्ड पंच प्रमोद सिंह उपस्थित रहे उनके द्वारा गंगा देवी पति अमरचंद लोहार का आज गोद भराई करवाई गई व आज केंद्र पर दूध, दलिया से रेसिपी के रूप में खीर बनाकर बच्चों को पिलाई गई व नंद घर कलस्टर सुपरवाइजर कैलाश लाल सालवी ने आंगनवाड़ी पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं ,धात्री महिलाओं व अन्य गणमान्य नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और सरकार द्वारा जारी योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की। आज आशा सहयोगिनी मेमा द्वारा आयरन सिरप बच्चों को पिलाई
आशा लोहार द्वारा सभी महिला को राजीविका के बार में संपूर्ण जानकारी दी