भीलवाड़ा | शनिवार को 11:00 बजे पांसल रोड, पर उदा लाल जाट के मीटिंग हॉल में बैठक संपन्न हुई। यह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा के नेतृत्व मे हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जॉन के प्रभारी ओमप्रकाश बौद्ध रहे। विशिष्ट अतिथि जिलाप्रभारी घनश्याम लौट ,रामेश्वर लाल जाट ,जिला उपाध्यक्ष किशनलाल कीर, वि.स. भीलवाड़ा प्रभारी देवेंद्र जोशी, भीलवाड़ा प्रभारी गोपाल लाल बेरवा ,देवीलाल गाडरी, मदनलाल जाट, यशवंत प्रजापति ,शंकर सिंह पवार, गोपाल लाल गुलमंडी, कैलाश चंद्र राव आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, मुख्य अतिथि जॉन के प्रभारी ओमप्रकाश बौद्ध ने बताया कि हमारे समाज को बसपा संस्थापक काशीराम जी ने कहा कि हमारे समाज में चमचे बहुत बने हुए हैं ।उन चीजों से सावधान रहना है ।यह चमचे पूरे समाज को खाली कर देते हैं ।
जिला प्रभारी घनश्याम लौट ने कहा कि पूरे जिले में हमारे हर बूथ पर कार्यकर्ता बनाने होंगे ।तभी जाकर हम इन गरीब, कमजोर व किसानों को राहत बहुजन समाज पार्टी के माध्यम से मिलेगी ।इन दोनों पूंजीपति की सरकारों ने हमेशा जनता का शोषण किया है हम सब मिलकर इन सरकारों को उखाड़ फेंकना है। रामेश्वर लाल जाट ने कहा कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर बहुजन समाज पार्टी की प्रीति और नीति को समझता है ।और बहुजन समाज पार्टी के सदस्य बनाने हैं ।
जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा कहा कि,आज के इस दौर में रोजगार के अभाव में लोगों के खाली हाथ और खाली दिमाग देशहित को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। इसलिए मान्यवर साहब काशीराम जी "हर हाथ को काम "देने की नीति के पक्षधर थे। जबकि वर्तमान सरकारे केवल हवा हवाई बातें ही ज्यादा करती है। जिसके कारण देश और प्रदेश की जनता का जीवन लगातार बदहाल व त्रस्त होता जा रहा है। और उसके साथ ही देश और प्रदेश में पनप रहे धर्म, क्षेत्र ,जाति ,संप्रदाय में भाषा विवाद आदि गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है ।जबकि जबरदस्त महंगाई गरीबी बेरोजगारी अशिक्षा पिछड़ापन आदि की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार को सोचना चाहिए। जब काशीराम जी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा के लिए निकले थे तो गरीब जनता की अथाह भीड़ को देखकर उन्होंने उस समय एक नारा दिया था ,की जिसकी जितनी संख्या भारी,, उसकी उतनी भागीदारी ,,ठीक इसी तर्ज पर बहुजन समाज पार्टी कम कर रही है और आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी का ही दौर आएगा।