भामाशाह ने विद्यालयो में तीन सौ पचास बच्चो को वितरण किये ऊनी स्वेटर

By :  vijay
Update: 2025-01-07 12:06 GMT

गेंदलिया ।-गेंदलिया क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सुठेपा व सिंगपुरा में भामाशाह गोविन्द कुमार पिता श्याम लाल चापावत सुठेपा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगपुरा में दो सौ अस्सी ऊनी स्वेटर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुठेपा के सत्तर बालक बालिकाओ ऊनि स्वेटर वितरण किये। सिंगपुरा व सुठेपा दोनों विद्यालय के 350 बच्चो को ऊनी स्वेटर वितरण किये गए । छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर मिले तो चेहरे खिल उठे । इस अवसर सत्यनारायण लोहार भंवर गुजर, गोपाल लाल ,योगेश चांपावत गोपाल खेमावत , नारायण खटीक ,नाथूराम जसावत ,योगेश चंपावत गोपाल लुहार आदि ग्राम वासी मौजूदरहे

Similar News