भीलवाड़ा - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत मनाए जा रहे खेल दिवस के तहत 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भीलवाड़ा साइकिल क्लब द्वारा भी जनभागीदारी निभाते हुए भीलवाड़ा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 31 अगस्त को एक विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि यह रैली जिला कलेक्टरेट कार्यालय से सुबह साढ़े सात बजे रवाना होकर, मुखर्जी पार्क, सेशन कोर्ट, रेलवे स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, भीमगंज पुलिस थाना चौराहा, माणिक्य नगर चौराहा, श्री गेस्ट हाउस चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, वाल्मीकि सर्कल होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पर संपन्न होगी। साइकिल रैली में अनेक प्रशासनिक अधिकारियों सहित, साईकिल क्लब सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों सहित आमजन भी सम्मिलित होंगे। मुछाल ने सभी आमजन से अपील की है कि फिटनेस मिशन के तहत आयोजित इस साइकिल रैली में अधिक से अधिक संख्या सम्मिलित होकर साइकिल रैली को सफल बनावे।