भीलवाड़ा पुलिस ने सामाजिक कुप्रथा झगड़ा-विवाद पर की बड़ी कार्यवाही, 7 आरोपी पाबंद

Update: 2026-01-20 12:05 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस ने सामाजिक कुप्रथाओं, झगड़ा-विवाद और अवैध लेन-देन पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस थाना बनेड़ा और शंभूगढ़ की टीम ने समाज में लंबे समय से चली आ रही इन कुप्रथाओं पर अंकुश लगाते हुए 7 व्यक्तियों को पाबंद किया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देश में और वृत अधिकारी ओमप्रकाश व‍िश्‍नोई (वृत शाहपुरा) व जितेन्द्र सिंह (वृत गुलाबपुरा) के सुपरविजन में थाना शंभूगढ़ के थाना प्रभारी ओमप्रकाश कासनिया और थाना बनेड़ा के उप न‍िरीक्षक बछराज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

समाज में वर्षों से चली आ रही सामाजिक कुप्रथा में कुछ पंच-पटेल अवैध रूप से लड़के-लड़की के सहमति से नाता-विवाह करने पर झगड़ा राशि वसूलते थे। इस राशि में पंच-पटेलों का कमीशन शामिल होता था। इस प्रकार के अवैध कुप्रथाओं से कई परिवार आर्थिक रूप से कमजोर और कर्ज में डूब जाते थे, जबकि समाज शिक्षा और आर्थिक प्रगति से वंचित हो जाता है।

भीलवाड़ा पुलिस ने इस प्रकार की सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर पाबंद किया ज‍िनमें  शांतिलाल, पिता चन्दालाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी खातनखेड़ी, थाना बनेड़ा। महावीर, पुत्र हरजीराम, उम्र 42 वर्ष, निवासी खातनखेड़ी, थाना बनेड़ा। धन्नालाल, पिता बालू, उम्र 47 वर्ष, निवासी बरण, थाना बनेड़ा। रामस्वरूप, पिता महादेव, उम्र 35 वर्ष, निवासी नारदो का खेड़ा, थाना बनेड़ा। नारायण, पिता कालू, उम्र 60 वर्ष, निवासी सादास, थाना बनेड़ा। धन्ना, पिता पन्नालाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी बोरखेडा, थाना शंभूगढ़। नानुराम, पिता राजू, उम्र 45 वर्ष, निवासी पाटिया खेड़ा, थाना शंभूगढ़ शामि‍ल है।

भीलवाड़ा पुलिस ने समाज से अपील की है कि वे सामाजिक कुप्रथाओं, झगड़ा-विवाद और बाल विवाह जैसी प्रथाओं से दूर रहें और शिक्षा व सामाजिक समृद्धि की ओर ध्यान दें।

Similar News