भीमा बाई नारी शक्ति संगठन ने बताया बेकार पड़ी चीजो को सही तरह से काम मे लेना

By :  vijay
Update: 2025-07-20 11:51 GMT
भीमा बाई नारी शक्ति संगठन ने बताया बेकार पड़ी चीजो को सही तरह से काम मे लेना
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा-भीमा बाई नारी शक्ति संगठन द्वारा आज सुभाष नगर गीता सोलंकी के घर जाकर vest is the best का कार्यक्रम करके उनको बताया कि किस तरह से हम घर मे पड़ी बेकार व पुरानी चीजो को उनको सही तरह से सुसज्जित कर सकते है तथा उनको काम मे ले सकते है व उनका फिर से सही इस्तेमाल कर सकते है जिससे घर मे पड़ी बेकार व पुरानी वस्तु भी काम मे ले जा सकती है।इस कार्यक्रम में भीमा बाई नारी शक्ति संगठन की अनिता पहाड़िया,इन्द्रा खोईवाल, भगवती खोईवाल, पिंकी खोईवाल, कंचन खोईवाल, पुष्पा खोईवाल, रामकन्या खोईवाल सहित और भी महिलाएं उपस्थित रही।

Tags:    

Similar News