घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत,: अब रूफटॉप सोलर से मिलने वाली बिजली की दर बढ़ी

Update: 2025-11-03 22:10 GMT

भीलवाड़ा हलचल, राजस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अब रूफटॉप सोलर प्लांट से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को अधिक दर पर खरीदा जाएगा। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) ने नेट मीटरिंग और नेट बिलिंग दोनों की दरों में बढ़ोतरी की है।

अभी तक उपभोक्ता की खपत के बाद बची हुई सोलर बिजली की यूनिट्स के लिए 2.71 रुपए प्रति यूनिट भुगतान किया जा रहा था। अब इसमें 55 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। यानी अब घरेलू उपभोक्ताओं को 3.26 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान मिलेगा।

बड़ी मात्रा में सोलर उत्पादन करने वालों को भी फायदा 

नेट बिलिंग प्रणाली के तहत, जहां बड़ी मात्रा में सौर ऊर्जा का उत्पादन होता है, वहां सरकार पहले 2.76 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद रही थी। अब यह दर बढ़ाकर 3.65 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है। यानी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए यह निर्णय बेहद लाभदायक साबित होगा।

 सोलर ऊर्जा को मिलेगा नया प्रोत्साहन 

आरईआरसी के इस निर्णय को राज्य में सौर ऊर्जा के प्रसार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, “राजस्थान में सूर्य की प्रचुर रोशनी का लाभ उठाकर हम घरेलू स्तर पर बिजली उत्पादन को बढ़ा सकते हैं। नई दरें उपभोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन का काम करेंगी और इससे राज्य की ग्रीन एनर्जी क्षमता भी बढ़ेगी।”

 भीलवाड़ा सहित कई जिलों में तेजी से बढ़ रहा सोलर नेटवर्क 

भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर और जोधपुर जैसे जिलों में हाल के वर्षों में घरेलू सोलर प्लांट्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार की नई नीति से अब निवेश की लागत और जल्दी निकल जाएगी, जिससे आम लोग भी सोलर की ओर आकर्षित होंगे।

 

Tags:    

Similar News