कन्या महाविद्यालय में बिरसा मुंडा जयंती मनाई छात्राओं ने भाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
भीलवाड़ा, हलचल । सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जनजातीय गौरव दिवस और महान स्वतंत्रता सेनानी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती उत्साहपूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो. सावन कुमार जांगिड़ ने की।
प्रिंसिपल जांगिड़ ने अपने संबोधन में कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, सामाजिक नेतृत्व और जनजातीय समाज को संगठित करने की क्षमता देश के लिए प्रेरणा है। ऐसे आयोजन छात्राओं में राष्ट्रीय भावना और जनजातीय नायकों के प्रति सम्मान को मजबूत करते हैं।
महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. प्रतिभा राव ने कहा कि जनसेवा, नेतृत्व और त्याग के कारण ही बिरसा मुंडा को जनजातीय समाज में धरती आबा और भगवान का दर्जा मिला। संकाय सदस्य सुखपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि बिरसा मुंडा ने मिशनरी गतिविधियों और अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे धार्मिक हस्तक्षेप का मुखर विरोध किया। उन्होंने छात्राओं को उनके जीवन मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के तहत भाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता चित्रकला विभाग और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में हुई, जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया गया। छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने राष्ट्रगीत के माध्यम से देशभक्ति की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजलि अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन के.के. मीणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इंदु बाला पटवारी, गीतांजलि वर्मा, हेमंता मीणा सहित एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
