भक्ति और उत्साह के साथ मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती

Update: 2025-10-28 18:00 GMT

भीलवाड़ा |जायसवाल कलाल समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर भगवान अर्जुन के जन्मोत्सव पर चंदेरिया जायसवाल मंडल द्वारा चंदेरिया में सामूहिक रूप से राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की सामूहिक रूप से जयंती का आयोजन किया गया राकेश जायसवाल एवं प्रफुल्ल जायसवाल जानकारी देते हुए बताया मिठू लाल जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं समाज के सभी महिला एवं पुरुष एकत्रित होकर महाआरती का आयोजन किया तथा प्रसाद वितरण किया कार्यक्रम में रतनलाल जायसवाल रोशन लाल, मिट्ठू लाल, राधेश्याम प्रफुल ,महेश, दक्ष ,अंतिम , पायल, निशा, एवं मोना जायसवाल आदि कार्यकर्ताओं सहयोग दिया |

Tags:    

Similar News